चमोली। ऋषिगंगा आपदा में अभी तक 36 शव बरामद हो चुके हैं। 168 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनने से एक बार फिर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। शासन ने वाडिया, टीएचडीसी, एनटीपीसी और आईआईआरएस को जांच करने का आदेश दिया है।
आईटीबीपी का 36 सदस्यीय दल रेस्क्यू अभियान में जुटा
जलप्रलय के बाद खोज एवं राहत बचाव कार्य में अब आईटीबीपी भी शामिल हो गई है। गौचर से 36 सदस्यीय दल अलकनंदा नदी किनारे लापता लोगों की खोज में रेस्क्यू कार्य कर रहा है। बीते 7 फरवरी को ऋषिगंगा में हुई तबाही के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।