चमोली। चमोली आपदा के 20वें दिन भी रैणी और तपोवन क्षेत्र में मलबा हटाने और लोगों की खोज का अभियान जारी है। बैराज साइट और सुरंग से मलबा हटाने का कार्य शुक्रवार को भी जारी है। गुरुवार को भी यहां कोई शव नहीं मिला है।
सुरंग के पीछे से लगातार मलबा आ रहा है और पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक आपदा में मारे गए 70 लोगों के शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। इनमें 40 की पहचान हुई है। जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है, उनके डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं।
वहीं मलबा साफ करने वाले कर्मचारी सुरंग में एसएफटी के समीप तक पहुंच चुके हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखकर आगे बढ़ा जा रहा है। बैराज साइट पर धौली नदी में भारी विशाल पत्थर को तोड़ने के लिए ब्लास्ट किया जा रहा है, जिससे पानी का प्रभाव बैराज की तरफ न हो। पिछले तीन दिनों से अभी तक कोई भी शव नहीं मिला है।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा अस्थि कलश
तपोवन रैणी आपदा में मृतक एक व्यक्ति के अस्थि कलश को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। कर्णप्रयाग से पूर्व में बरामद एक शव की शिनाख्त दीपक शर्मा पुत्र प्रताप शर्मा निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई थी। एसएसआई नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आपदा में लापता हुए दीपक शर्मा के शव की शिनाख्त न होने पर 11 फरवरी को कर्णप्रयाग में विधि विधान से दाह संस्कार करने के बाद अस्थियों को सुरक्षित रखा गया था। मृतक के परिजनों की ओर से शिनाख्त किए जाने के बाद अस्थि कलश परिजनों को सौंपा गया।