जहां एक ओर बर्फबारी पर्यटकों के लिए मौज साबित हो रही वही चमोली के ऊंचाई पर स्थित पाना ईरानी गाव में बर्फबारी ग्रामीणों के लिए मुश्किल भारी साबित होती नजर आ रही है अचानक हुई बर्फबारी के बाद ग्रामीण बर्फबारी के बीच अपने मवेशियों के लिए चारा लाते नजर आ रहे तो बर्फबारी के बीच मवेशियों को भी कड़ाके की ठंड में बर्फबारी के बीच दो चार होना पड़ रहा है, ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के लिए मैसीबत साबित होती है जहां जामिन मवेसियों के लिये चारे का संकट पैदा होता है वही बर्फबारी के साथ ही मवेशियों के लिए ठंड का खतरा भी बढ़ जाता है,
चमोली में जहां एक ओर बर्फबारी के बीच मौज की तश्वीर कल सामने आई वही बर्फबारी के बीच अब परेशानी की तश्वीरें भी सामने आनी सुरु हो गयी है, जहां ऊपर औली में पर्यटक बर्फबारी के बीच जमकर बर्फबारी के आनंद उठा रहे थे तो औली मार्ग पर जबरदस्त बर्फबारी होने के कारण गाड़ियां धड़ल्ले से फिसल रही थी जिसके चलते औली मार्ग पर कीचड़ बेंड से नीचे चलना मुश्किल हो रहा था हालांकि आज भी औली मार्ग पर पूरी तरह से पाले का कब्जा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,