मौसम विभाग नें 24और 25फरवरी को सूबे के ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश की जताई है संभावनाएं, ऋषि गंगा में 24 और 25 फरवरी को बढ़ सकता पानी,लहरों को लेकर NTPC प्रबंधन हुआ अलर्ट,दो दिनों का अलर्ट हुआ जारी,ऋषि गंगा घाटी में बारिश से करीब 4मीटर की लहरें उठने संभावना से बड़ सकता ऋषि गंगा और धौली गंगा का जल स्तर,एनटीपीसी प्रबंधन नें 24और 25फरवरी को बारिश की संभावना को देखते हुए ऋषि गंगा के जल स्तर और प्रवाह बढ़ने का जारी किया है अलर्ट,अलर्ट के चलते तपोवन बैराज साईट के मलवे का युद्धस्तर पर किया जा रहा भरान कार्य, नदी के पानी को बैराज साईट में जाने से रोके जाने की चल रही तैयारी,NTPC के तपोवन विष्णु गाड़ हाइड्रो पावर परियोजना के महाप्रबन्धक आर०पी०अहरिवार नें बताया है कि तपोवन धौली गंगा बैराज स्थल के आसपास मलवे का भरान कार्य चल रहा है,24को जारी अलर्ट से धौली और ऋषि गंगा नदी में लहरें आने से इंटेक एडिट टर्नल और आसपास रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो सकता है,इसलिए रेस्क्यू सहित बैराज साईट पर कार्य कर रही सभी मशीनों को अलर्ट के दौरान सुरक्षित जगहों पर रखा जाएगा ताकि लहरों के गुजर जाने के बाद पुन: राहत और बचाव कार्य सुचारु हा सके,
– आर०के०अहरिवाल महाप्रबंधक,NTPC, जोशीमठ,