चमोली की रैणी में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत भारत-चीन सीमा जाने वाले मार्ग पर 20 मीटर बॉर्डर रोड धंसी, आवासीय भवनों तक पहुंचा भूस्खलन

0
495

चमोली की रैणी में मूसलाधार बारिश ने  आफत मचाई है।भारत-चीन सीमा जाने वाले मार्ग पर 20 मीटर बॉर्डर रोड धंस गयी है जबकि आवासीय भवनों तक  भूस्खलन पहुँच गया है।

चमोली के रैणी में एक बार फिर बारिश ने आफत मचानी शुरू कर दी है बताते चलें कि चमोली के रैणी में एक बार फिर बारिश ने बॉर्डर रोड को अपनी जद में ले लिया है बॉर्डर रोड पर रैणी गांव के नीचे 20 मीटर से अधिक का हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है वहीं भूस्खलन अब गांव तक पहुंच चुका है बताते चलें कि 7 फरवरी की भीषण आपदा रैणी गांव के नीचे से होकर आई थी वहीं अब मानसून से पहले की बारिश भी रैणी गांव के लोगों को परेशान कर रही है यहां पर जहां ऋषि गंगा का जलस्तर बार-बार घट बढ़ रहा है वही यहां बनाया हुआ वेली ब्रिज के नीचे भी भू धंसाव हो रहा है जिस कारण लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है।

LEAVE A REPLY