चमोली के छिनका में भारी बारिश से हुआ भूस्खलन, बद्रीनाथ राजमार्ग पर यातायात प्रभावित, सड़क पर फंसे यात्री

0
123

उत्तराखंड के चमोली जिले में छिनका के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद गुरुवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के बाधित होने से फंसे यात्री
भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड आने वाले यात्री सड़क पर फंसे हुए हैं। फंसे हुए यात्रियों को तहसील चमोली द्वारा पानी, नमकीन एवं बिस्किट उपलब्ध करवाया गया।

यातायात बहाल करने में जुटी प्रशासन
अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि छिनका के पास भूस्खलन के बाद सड़क पर मलबे का ढेर जमा हो गया। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने और मार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

चमोली पुलिस ने बताया कि सड़क खुलने तक यात्रियों को कर्णप्रयाग, गौचर और पीपलकोटी में रोका गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते बुधवार की रात चमोली जिले में कई जगहों पर भारी बारिश हुई।

LEAVE A REPLY