चमोली। होली खेलने के दौरान तपोवन के कुछ युवा गर्म कुंड में स्नान के लिए गए थे। वहां अग्निशमन के कुछ कर्मी भी पहुंच गए। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। तपोवन की महिलाओं ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की।
होली खेलते समय तपोवन से करीब तीन किमी दूर गर्म कुंड में नहाने को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय युवाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तपोवन के तीन युवा घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती किया गया, जिनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शनिवार को मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तपोवन गांव की महिलाओं ने एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को होली खेलने के दौरान तपोवन के कुछ युवा गर्म कुंड में स्नान के लिए गए थे। वहां अग्निशमन के कुछ कर्मी भी पहुंच गए। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें तपोवन गांव के प्रवीण फरस्वाण, विकास पंवार और विपिन पंवार घायल हो गए। तीनों युवकों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया, जिनमें से उपचार के बाद प्रवीन और विकास की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को मामले को लेकर तपोवन क्षेत्र की महिलाओं ने एसडीएम जोशीमठ से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के जवानों द्वारा सरकारी वाहन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की। इधर, पैनखंडा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भी मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिभा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमित्रा देवी, संतोषी, आशा, शकुंतला, मंजू, पुष्पा, माहेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।