चमोली नीति घाटी में ठंड का प्रकोप जम गए नदी नाले! तापमान लुढ़का माइनस -9

0
263

जोशीमठ औली, नीति घाटी में हाडकंपकपाने वाली ठंड का सितम! यहाँ ठण्ड का कोहराम इस कदर दिखाई दे रहा है की बहने वाले गदेरे और झरने जम चुके हैं तो रास्तों में जगह पानी जंमने से अब सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है, तो वही लोग ठण्ड से बचने के लिए सुबह शाम अलाव का सहारा ले रहे है,लगातार बढ़ती ठण्ड के चलते स्थिति यह है कि बून्द बून्द पानी जहां तहां जम गया है,

जहां पानी वहां अब जबरदस्त पाला जमने लगा है। जोशीमठ औली बद्रीनाथ और नीति घाटी में शाम होते ही शीतलहर चलने से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। औली में रात को तापमान न्यूनत्तम माइनस -3 तक लुढ़क गया है, तो बद्रीनाथ और नीति घाटी में माइनस -9तक लुढ़क चुका है, जिससे रात में पाला पड़ने से और परेशानी बढ़ गई है। जोशीमठ औली में पानी की पाइप लाइनों में भी जबरदस्त पाला जमना शुरू हो गया है जो कि आम लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है

LEAVE A REPLY