चमोली: पीएम मोदी के दौरे को यादगार बनाने के लिए शिवालय में विशेष पूजा-अर्चना, जानें- क्या बोलीं सांसद शाह

0
96

गोपेश्वर(चमोली)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को यादगार बनाने के लिए शिवालय में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ के अमर कल्पवृक्ष में भी सुबह से ही स्थानीय महिला भजन-कीर्तन कर भोले शंकर के भजन, स्थानीय पारंपरिक गीत और मांगलिक गीत गा रही हैं।

मान्यता है कि पहाड़ों में मांगलिक गीत मंगल कार्य के लिए गाए जाते हैं। पीएम मोदी के देवभूमि के दौरे को सफल बनाने और उत्तराखंड की समृद्धि के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किए, उनके लिए महिलाओं ने ये गीत गाए। इस अवसर पर टिहरी सांसद माल्य राज्य लक्ष्मी आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ पहुंचीं। उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ धाम के दौरे को लेकर कहा कि 2013 की आपदा के बाद पूरी केदारपुरी बदल चुकी है।

आज केदारनाथ धाम में जो कार्य हुए हैं, वह केवल प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प से ही हुए हैं। हम भगवान बद्रीविशाल और भगवान केदार से प्रार्थना करते हैं कि हमारा उत्तराखंड खुश रहे और खुशहाल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को और यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक विभाग ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सभी कलाकार आज भोले शंकर के रंग में रंगे नजर आए।

उत्तरकाशी में भी विशेष पूजा-अर्चना

केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान गंगोत्री धाम में चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने पूजा-अर्चना की। वहीं, उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भी पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही सूचना विभाग उत्तराखंड की ओर से विश्वनाथ मंदिर परिसर, भटवाड़ी और बडकोट में प्रधानमंत्री के केदारनाथ कार्यक्रम लाइव प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

LEAVE A REPLY