चमोली-मंडल-ऊखीमठ राज्यमार्ग पर शुक्रवार को डामरीकरण के दौरान अचानक चट्टान से बोल्डर गिरने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि तीर्थयात्रियों ने भागकर जान बचाई। बाद में लोनिवि (एनएच) की ओर से बोल्डर हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई गई।
एनएच की ओर से इन दिनों हाईवे सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। गंगोलगांव और गोपेश्वर के बीच चाड़ा तोक में शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे डामरीकरण कार्य के लिए हाईवे के दोनों ओर से वाहनों को रोका गया था कि इसी बीच अचानक चट्टान से बोल्डर वाहन के चालक की सीट की ओर आ गिरे।
चट्टान से पत्थर गिरते देख तीर्थयात्री वाहन छोड़कर भाग गए। मौके पर मौजूद मंडल गांव के भगत सिंह फरस्वाण ने बताया कि उनका वाहन भी पत्थरों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ है। चोपता की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों की कार के आगे का हिस्सा भी पत्थरों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ है।
इधर, एनएच के सहायक अभियंता हरीश जोशी ने बताया कि वाहनों को करीब 200 मीटर की दूरी पर रोका गया था। यहां चट्टानी भाग है। वाहनों को कुछ नुकसान पहुंचा है, जबकि लोग मौके से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार का डामरीकरण का अनुबंध एक वर्ष का है, जिससे कार्य में तेजी लाई जा रही है।