चमोली | चमोली जिले में भूस्खलन और भारी बारिश से 34 सड़कें बंद पड़ी हैं, जबकि बिजली लाइन के पोल क्षतिग्रस्त होने से 17 गांवों में तीन दिनों से बिजली सप्लाई भी ठप पड़ी है। ऐसे में ग्रामीण आपदा में रात खतरे के साए में बिता रहे हैं।
निजमुला घाटी के लिए सप्लाई हो रही बिजली लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से गाड़ी, सैंजी, ब्यारा, निजमुला, गौंणा, पगना, दुर्मी, धारकुमाला, तड़ागताल, मानुरा, पाणा, ईराणी, झींझी, पठेला, सेराबगड़ और जोशीमठ के डुमक व कलगोठ गांव में सप्लाई ठप है।
ग्रामीण मोमबत्ती और छिल्लों के सहारे काम चला रहे हैं। शाम को जंगली जानवरों के आने का खतरा भी बना हुआ है। शुक्रवार को दूरसंचार की ओएफसी लाइन भी बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गौचर सहित पूरे जिले में संचार सेवा दिनभर ठप पड़ी रही।