चमोली में सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थल अज्ञात लोगों ने तोड़ा, बिजली भी काटी

0
75

गोपेश्वर(चमोली): चमोली के घाट में बुधवार देर रात सरकारी भूमि पर मुस्लिमों के एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। निर्माण के दौरान बिजली भी काट दी गई थी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक तोड़फोड करने वाले लोग जा चुके थे।

जिला प्रशासन ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए मौके पर पीएससी तैनात कर दी है। चमोली के उपजिलाधिकारी दीपक सैनी ने कहा कि घाट में शांति बनी हुई है।

तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। घाट में एक भूमि पर करीब 20 साल से विवाद चल रहा है। इस भूमि पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों ने इबादत स्थल बनाने का प्रयास किया था, तब विरोध के बाद कार्य रोक दिया गया था।

इस भूमि पर निर्माण नहीं किए जाने पर सहमति बनी थी
हालांकि इस भूमि पर नमाज पढ़ने के लिए तिरपाल लगाया गया, जिसे बाद में टिन शेड में बदल दिया गया। विवाद होने पर इस भूमि पर निर्माण नहीं किए जाने पर सहमति बनी थी। इस स्थल पर लगी भूमि पर कुछ दिनों पहले निर्माण शुरू हुआ। इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक स्थल के निर्माण की बातें प्रसारित हुई हैं।

बताया कि बुधवार की देर रात को कुछ अज्ञात लोगों ने विवादास्पद निर्माण को तोड़ने के साथ ही रखी सामग्री को जला दिया। तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय को विवादास्पद भूमि पर कोई भी नया निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई है।

LEAVE A REPLY