गोपेश्वर | सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी चार सितंबर को खोले जाएंगे। गुरुद्वारे के कपाट सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए पंच प्यारों की अगुआई में खोले जाएंगे। बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट हर साल मई के अंत या जून शुरूआत में खोले जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना और धाम में अधिक बर्फ होने के चलते कपाट नहीं खोले जा सके थे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन समिति से विचार विमर्श के बाद हेमकुंड की यात्रा चार सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
हेमकुंड साहिब की यात्रा पर उत्तराखंड के बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले कोविड का पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट से ई-पास लेकर ही यात्रा की इजाजत दी जाएगी।
यात्रा के दौरान गुरूद्वारों में शारीरिक दूरी, मास्क पहनना एवं कोविड के सभी नियमों का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा। तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी।
हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिद्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत हेमकुंड साहिब और यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।