औली में फरवरी की सर्दी का सितम, बढ़ती ठंड के चलते छत्रा कुण्ड (तालाब) का पानी हुआ पाले में तब्दील! बर्फ की मोटी चादर से ढका कुण्ड।औली में एक बार फिर बढ़ा सर्दी का सितम अपने चरम पर पहुंच चुका है, जहां औली में बर्फ पिघल चुकी है वहीं अब यहां पानी की बूंद बूंद पूरी तरह से जमी हुई नजर आ रही है तो वही औली से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्रा कुंड भी पूरी तरह से जमकर बर्फ में तब्दील हो चुका है छत्रा कुंड के ऊपर इतनी मोटी बर्फ की परत बन गई है मानो यहां कोई तालाब ही ना हो तो वही औली से जोशीमठ बहने वाले नाले में भी जगह-जगह पानी पूरी तरह से जमा हुआ नजर आ रहा है बड़ी-बड़ी सिक की आकार में पाले नजर आ रहे हैं फरवरी शुरू होने के साथ ही पहाड़ों में एक बार फिर सर्दी का सितम आपने सातवें आसमान पर पहुंच चुका है जहां रात में तापमान माइनस -5 तक लुढ़क रहा है वही जगह-जगह लोग अलाव के सहारे सर्दी से राहत पाते नजर आ रहे हैं हालांकि पर्यटक औली से छत्रा कुण्ड तक बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं और पर्यटक इन नजारों को निहार भी रहे हैं,