जोशीमठ के गोंख गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ग्रामीणों ने जताया आभार

0
182

आखिरकार जोशीमठ के गोख गांव में आजादी के 70 साल के बाद बिजली पहुंच ही गई है, यहां 70 साल से खेती किसानी करने और रहने वाले किसान आजतक बिना बिजली के यहाँ रहते थे यही कारन यहाँ से पलायन का भी रहा हालाँकि एक बार फिर जोशीमठ का गोंख गावं में बिजली के साथ रौनक दिखाई दे रही है, सरकार के प्रयासों के बावजूद यहां विद्युत विभाग ने दीन दयाल योजना के तहत विद्युत व्यवस्था पहुंचा दी है जिससे गांव वालों में खुशी का माहौल है

बदरीनाथ हाईवे से महज कुछ 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव कृषि के लिए जोशीमठ क्षेत्र में खेती किसानी के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। यहाँ लोग खेती किसानी और पशुपालन के लिए रहते हैं, यहां के लोग आलू , राजमा, चौलाई की खेती करते हैं साथ ही यहां पशुपालन भी आसानी के साथ किया जाता है, बिजली पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा यहां अब बिजली पहुंच गयी है, अब सड़क पहुंच जाती तो गांव वालों की कठिनाई कम हो जाती साथ ही यहां उगने वाले अनाज को लोग आसानी से मुख्य बाजारों में भी पहुंचा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

 

 

वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी डीएस पंवार ने बताया कि गोंख में बिजली पहुंचना बहुत कठिन काम था लेकिन विभाग ने यहां बिजली पहुंचा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है विभाग ने यहां अभी 7 परिवारों को विद्युत कनेक्शन बांटे हैं और अन्य लोगों ने भी कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र विभाग में दिया है बताया कि जल्दी पूरे गांव को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY