जोशीमठ: जोशीमठ को भूधंसाव के खतरे से बचाने के लिए अब शासन-प्रशासन एक्शन मोड में है। इसी क्रम में शुक्रवार को विशेषज्ञों की टीम ने निरीक्षण शुरू कर दिया। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, आपदा प्रबंधन सचिव रन्जीत कुमार सिन्हा सहित विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा जोशीमठ में भू-धंसाव के प्रभावित क्षेत्रों में आज घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है।
टीम शुक्रवार को भी स्थलीय निरीक्षण कर भूधंसाव के कारण और उसके त्वरित उपचार को लेकर कार्ययोजना बनाएगी। गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जाएगा और इसके बाद कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि जोशीमठ को खतरे से बचाया जा सके।