तीन किमी आस्था पथ से सेना ने हटाई बर्फ; सात कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा गुरुद्वारा

0
53

हेमकुंड साहिब के करीब तीन किलोमीटर के आस्था पथ से सेना की ओर से बर्फ हटा ली गई है। अब सिर्फ 150 मीटर हिस्से में बर्फ हटाने का काम शेष बच गया है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि मंगलवार को हेमकुंड साहिब तक रास्ता सुचारु हो जाएगा।

सात कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को सात कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा। गोविंदघाट में फूल पहुंच गए हैं। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से गोविंदघाट, ज्योतिर्मठ, घांघरिया और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में भंडारे के लिए आगामी जून माह तक के खाद्यान्न का भंडारण कर दिया गया है।

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सोमवार से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 415 टिकटों की बुकिंग हुई है। 22 जून तक की यात्रा के लिए अभी काफी सीटें खाली हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं।

यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग स्लॉट खोला था।

पहले दिन अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए कुल 415 टिकटों की बुकिंग की गई। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है। इस बार पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेली सेवा चलेगी। इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10080 रुपये है।

LEAVE A REPLY