चमोली कर्णप्रयाग नगर के पेट्रोल पंप की दीवार से डीजल निकलकर भारी मात्रा में रास्ते मे बहने लगा। आसपास के लोग और वाहन चालक डब्बो में भरकर डीजल ले गए। सुबह करीब 9 के पास पेट्रोल पंप के नीचे दीवार से भारी मात्रा में पानी जैसा निकलता देख जब लोग वहां गए तो उन्होंने सूंघा तो वो डीजल निकला .जिसकी सूचना तुरत पेट्रोल पंप संचालक को दी गई लेकिन तब तक कई लीटर पेट्रोल नाली में बह चुका था। डीजल निकलता देख लोगो की भारी भीड़ लग गई। स्थानीय लोगो और वाहन स्वामियों ने डब्बो में भरकर डीजल ले गए। वही जीएमओयू पेट्रोल पंप इंचार्ज ने फायर स्टेशन को पत्र लिखकर कहा कि कर्णप्रयाग पेट्रोल पंप पर तेल की डिलीवरी के समय ओवर फलो हो जाने के कारण 150 लीटर बह गया था। जिसकी जानकारी फायर स्टेशन गौचर को दे दी गई है । उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। जहा स्तिथि सामान्य पाई गई है।
नरेंद्र नगर तहसील में तैनात अमीन का शव नदी में मिला,...
नरेंद्र नगर तहसील में तैनात एक अमीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चंद्रभागा नदी में मिला। शव का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला...
Block title
फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा...
भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है। 63,000 करोड़ रुपये से अधिक...