नए साल के जश्न को लेकर औली के होटलों में आने लगी पर्यटकों की एडवांस बुकिंग

0
168

 

नए साल के जश्न को लेकर औली में पर्यटकों की एडवांस बुकिंग आने लगी हैं। जीएमवीएन में बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि प्राइवेट होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग आई है। बर्फबारी होेने पर औली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

अच्छी बर्फबारी पर होटलों की बुकिंग फुल होने लगी है। नए साल के जश्न को लेकर औली पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। पर्यटकों की ओर से औैली और ज्योतिर्मठ में होटलों की एडवांस बुकिंग की जाती हैं। क्रिसमस से पहले ही औली में बर्फबारी हो गई है।

सोमवार से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। औली में भी बर्फबारी जारी है। इससे यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जीएमवीएन में क्रिसमस और नए साल को लेकर बुकिंग पूरी हो गई है।

जीएमवीएन के प्रबंधक ने बताया कि उनके सभी कमरे क्रिसमस और नए साल के लिए बुक हो चुके हैं। अन्य दिनों पर भी 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग आ रही है।

LEAVE A REPLY