नदी में बहा मलेशिया निवासी, बचाने के लिए दूसरे व्यक्ति ने लगाई छलांग, SDRF ने पिता को बचाया

0
15

Malaysia resident was swept away in river near Badrinath Dham ghat Another person also jumped SDRF rescue

बदरीनाथ धाम में घाट के पास नदी में एक व्यक्ति बह गया। उसे बचाने के लिए पास खड़े दूसरे व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ ने एक व्यक्ति को बचा लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के पास नदी में एक व्यक्ति के बहने की सूचना पर एसडीआरएफ और अन्य फोर्स मौके पर पहुंची। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ द्वारा एक व्यक्ति को करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बचा लिया गया, लेकिन दूसरे व्यक्ति को तलाश जारी है।

14 सितंबर को आए थे भारत
पूछताछ करने पर पता चला कि नदी में बहने वाले दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र थे। पिता को रेस्क्यू कर लिया गया। जिनका नाम सुरेश चंद्र (60) पुत्र केदारनाथ निवासी मलेशिया एवं लापता व्यक्ति का नाम डॉक्टर बल्लभ शेट्टी (40 वर्ष) निवासी मलेशिया है, जो अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ 14 सितंबर को भारत आए थे ।

चारधाम की यात्रा करने के दौरान वह 24 सितंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। रेस्क्यू किए गए व्यक्ति सुरेश चंद्र को विवेकानंद अस्पताल में उपचार हो रहा है। वहीं लापता बल्लभ शेट्टी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY