एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के नेतृत्व में ट्रांस हिमालय महिला पर्वतारोहण अभियान दल लार्ड कर्जन रोड से होते हुए रविवार को निजमुला घाटी में पहुंचा। झींझी और पाणा गांव में इस 20 सदस्यीय महिला दल का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। रात्रि प्रवास के लिए दल पाणा गांव पहुंचा।
यह दल सोमवार को क्वांरीपास ट्रेक पर निकलेगा। 90 दिनों की यात्रा पर निकले महिला ट्रेकरों के इस दल ने आठ मार्च को नेपाल के पंगसू पास और बर्मा बॉर्डर से अपना अभियान शुरू किया था। दल नौ जून को बनबसा चंपावत से कपकोट के बदियाकोट होते हुए लार्ड कर्जन रोड से चमोली जनपद के नंदानगर विकास खंड में पहुंचा।
दल चमोली के सितेल और कनोल गांव से होते हुए शनिवार को पर्यटन ग्राम रामणी पहुंचा। इस 20 सदस्यीय दल का नेतृत्व एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल कर रही हैं। लगभग 4977 किलोमीटर लंबे ट्रांस हिमालय अभियान 2022 के दौरान दल बेहद कठिन और लंबी दूरी की चढ़ाई वाले ट्रेक पर ट्रेकिंग कर रहा है।
टीम की सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीणों को बताया कि आगामी अगस्त माह में दल कारगिल के द्रास सेक्टर में अपना अभियान पूरा करेगा। टीम में अधिकांश 50 से 68 साल के महिला ट्रेकर शामिल हैं। टीम की सदस्य सीमा बिस्सा ने लोगों को बताया कि टीम दो माह बाद नेपाल से कठिन बाधाओं को पार कर जब भारत की सरजमीं पर पहुंची तो कई सदस्य भावुक हो उठे।