नीति घाटी में ऋषिगंगा पर बनी झील 400 मीटर लंबी है – उत्तराखंड चीफ मिनिस्टर त्रिवेन्द्र सिंह रावत

0
189

जोशीमठ के रैणी गांव में आयी आपदा के बाद अब सरकार के लिए नीति घाटी में बन रही झील परेशानी का सबब बनती जा रही है जिसको लेकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि झील की जो अभी स्थिति है उससे सवाधान रहने की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं।

 

सीएम त्रिवेन्द्र ने बताया कि झील लगभग 400 मीटर लंबी है गहराई का अभी अनुमान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भी वहां वैज्ञानिकों की टीम जा रही है और वहां का अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देगी। बता दें रैणी गांव में आई भीषण आपदा के बाद गांव की नीति घाटी में झील बन रही है। जिसके बाद से अब वैज्ञानिक इस झील की जानकारी हासिल करने में जुट गये हैं।

– त्रिवेंन्द्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

LEAVE A REPLY