पर्यावरण संरक्षण व पर्यटन और क्षेत्र की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए औली में वृक्षारोपण

0
31

औली। पर्यावरण संरक्षण व पर्यटन और क्षेत्र की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए औली में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में 5001 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। वहीँ इस अभियान में जोशीमठ और औली के पर्यटन व्यवसाय (जीप सफारी / एटीबी / हॉर्स सफारी / स्थानीय गाइड / साहसिक गतिविधियाँ / होटल / होमस्टे) से जुड़े स्थानीय लोगों द्वारा भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम और चेयरलिफ्ट को सहयोग किया जा रहा हैं।

नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान (वन विभाग) उत्तराखंड पर्यटन भी इस पहल का हिस्सा है। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ औली के पर्यटन और क्षेत्र की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है। आज पहले दिन – 260 पेड़ लगाए गए हैं, और साथ ही 250 गड्ढे तैयार किये गये हैं ।

कार्यक्रम से जुड़ें लोगों ने वृक्षारोपण के लिए समय पर वृक्षों की उपलब्धता कराने के लिए डीएफओ बी. मर्तोलिया , रेंज ऑफिसर गौरव नेगी और वन विभाग (नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क) की पूरी टीम को धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY