पहाड़ी से गिरा भारी मलबा और बोल्डर, बदरीनाथ हाईवे करीब एक घंटे तक रहा बंद

0
208

Uttarakhand Weather Badrinath Highway Heavy debris boulders fell from hill

चमोली कर्णप्रयाग में कमेड़ा के निकट दो स्थानों पर बृहस्पतिवार को पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा। जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद हाईवे यातायात के लिए सुचारु हुआ। सुबह से जारी बरसात के कारण पहाड़ी से मलबा आने व बोल्डर टूटने के कारण बदरीनाथ हाइवे कमेड़ा स्लाइडिंग जोन और पेट्रोल पंप के निकट बाधित हो गया।

सुबह सात बजे करीब हाइवे बंद होने से दोनों ओर वाहन फंसे रहे। एनएचआइडीसीएल द्वारा जेसीबी मशीन से मलबा साफ करने के बाद आठ बजे करीब हाईवे को छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया ।

बुधवार रात्रि से हो रही बारिश के चलते सिमली- ग्वालदम – अल्मोड़ा हाईवे थराली के पास सुनला में पहाड़ी से मलबा आने के चलते बंद हो गया।

LEAVE A REPLY