पिंडर नदी के ऊपर ट्रॉली में झूल रही तीन जिंदगियां, फंसे लोगों को निकालने के लिए अभी तक नहीं मिली मदद

0
81

People trapped in hydraulic trolley in Dewal Chamoli karanprayag Uttarakhand News in hindi

चमोली के देवाल में कुछ लोग हाइड्रोलिक ट्रॉली में फंस गए। यहां बना झूला पुल 2013 की आपदा में बह गया था, जिसके बाद से ग्रामीण ट्रॉली से आवाजाही कर रहे थे।

ओडर गांव से देवाल आने के लिए हाइड्रोलिक ट्रॉली लगाई गई है। मंगलवार सुबह ट्रॉली ख़राब होने से तीन लोग यहां फंस गए। अभी तक ट्रॉली ठीक करने कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है। लोनीवि की ओर से यहां ट्रॉली का संचालन किया जाता है।

ओडर के ग्रामीण ने बताया कि 2013 मे ट्रॉली लगाई गई थी लेकिन समय पर इसकी सर्विसिंग नहीं होने के कारण आए दिन ट्रॉली खराब हो जाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर दो ट्रॉली थी लेकिन एक ट्राली दो साल से खराब चल रही है।

एक ही ट्राली से ग्रामीणों का आना जाना होता है। इस ट्राली से ओडर, सिलंगी, थलिया पातल व दाबु गाँव के लोगों का आना जाना होता है! ट्राली खराब होने के कारण कई लोग आर पार नहीं जा पा रहे हैं!

LEAVE A REPLY