चमोली। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण-गैरसैंण में आज गुरुवार को प्रदेश सरकार की ओर से करीब 59 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किए जाने का अनुमान है।
सरकार पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सेवा क्षेत्र पर फोकस कर सकती है। चुनावी वर्ष होने के कारण बजट के इस बार लोक लुभावन होने के भी आसार हैं। सरकार रोजगार के मोर्चे पर मनरेगा जैसी योजनाओं का सहारा भी ले सकती है।
गैस सिलिंडर लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
वहीं गुरुवार को भी मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना जारी रहा। विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस विधयक धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं विधायक गैस सिलिंडर लेकर विधानसभा पहुंच गए।