चमोली। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से सड़कें बंद हो रही हैं। जिससे आम जन मानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद है।
चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और पिनोला गोविंदघाट के पास बंद है। यहां हाईवे पर विशाल बोल्डर आ गए हैं। जोशीमठ तक हाईवे सुचारू है। फिलहाल जिले में मौसम सामान्य है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भूस्खलन से अवरुद्ध है। जिस कारण अभी तक केदारनाथ यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।
लोनिवि, बीआरओ और ऑलवेदर रोड परियोजना में लगीं निर्माण एजेंसियां अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मार्गों को खोलने में जुटी हैं। लोनिवि का कहना है कि लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है।