बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन होने से 50 मीटर हिस्सा हुआ धवस्त

0
173

चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार शाम को अचानक भूस्खलन के होने से हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा धवस्त हो गया। इसके बाद से अब तक रास्ता बंद है। ऐसे में लोगों को वहां आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग पत्थरों के ऊपर से ही आवाजाही कर रहे हैं।

एनएचआईडीसीएल के कर्मचारी देर रात से ही रास्ता खोलने में लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी रास्ता खोलने में रात तक का समय लग सकता है। शुक्रवार को सुबह रास्ता बंद देख लोग कुछ वाहन तो पोखरी से होकर निकल रहे हैं। लेकिन बड़े वाहनों से आए लोग पैदल ही रास्ता पार करने को मजबूर हैं।

औली में कल से नेशनल स्कीइंग और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है। ऐसे में वहां जाने से हाईवे से जा रही टीमें भी रास्ते में ही फंस गई। बाद में रात को टीमें रास्ता पार कर पैदल ही आगे निकल गए।

बता दें कि ऑल वेदर रोड की कटिंग के दौरान नंदप्रयाग के पास भारी भूस्खलन होने से 50 मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया था। साथ ही मलबे से तीन मकान जमींदोज हो गए और तीन वाहन दब गए।


पत्थरों के गिरने का शोर सुनकर आसपास मौजूद ऑल वेदर रोड परियोजना के कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। हालांकि पिछले दिनों हुए भूस्खलन को देखते हुए पहले ही मकान खाली कराकर लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करा दिया गया था।

LEAVE A REPLY