बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से आया मलबा, आवाजाही बंद

0
169

चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह भूस्खलन के कारण भारी मलबा आ गया। जिसके चलते हाईवे आवाजाही के लिए बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे विष्णुप्रयाग में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान पहाड़ से अचानक मलबा गिरने लगा।

जिसके कारण एनएच कर्मियों ने दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी। कुछ ही देर में हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। एनएच की टीम मार्ग को खोलने में जुटी है। बता दें कि बीती 7 फरवरी को भी ऑलवेदर रोड परियोजना के काम के दौरान नंदप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से रास्ता बंद हो गया था।

एनएचआईडीसीएल दो मशीनों से हाईवे पर पसरे बोल्डर और मलबे हटाने में जुटी रही। तब जाकर 26 घंटे बाद हाईवे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था।

LEAVE A REPLY