चमोली। उत्तराखंड के चमोली से जोशीमठ की ओर गुलाब कोटी में मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। रास्ता बंद होने से बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री रास्ते में ही फंसे हैं।
तीर्थयात्रियों के बड़ी संख्या में रास्ते में फंसे होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई है। जेसीबी लगाकर हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे के बाद तक हाइवे केवल छोटे वाहनों के लिए ही खुलने की उम्मीद। बड़े वाहनों के लिए अभी रास्ता खोलना संभव नहीं है।
यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि अनलॉक- शुरू होते ही बदरीनाथ और हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या अचानक से बढ़ गई है।
बदरीनाथ धाम में ई-पास से सिर्फ 1200 लोगों को ही जाने की अनुमति है, लेकिन शनिवार को भी यहां 2274 तीर्थयात्री पहुंचे। तीर्थयात्रियों को सीमाओं पर रोका भी नहीं जा रहा है। रविवार को भी बड़ी संख्या में यात्री बदरीनाथ के लिए निकले।
देवस्थानम बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि जब धामों के निकट तक यात्री बिना ई पास के पहुंच रहे हैं तो उन्हें बिना धामों के दर्शन किए वापस लौटना भी मुमकिन नहीं है। व्यवस्था बनाई जा रही है।