बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ नाला में बंद होने से मरीज को ले जाना हुआ मुश्किल, एसडीआरएफ के जवान बने मददगार

0
81

जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला बंद होने से बीमार व्यक्ति को एसडीआरएफ के जवानों की मदद से नाला पार कराया गया। माणा के गब्बर सिंह बडवाल (58) को माइनर हार्ट अटैक आया था। उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया जा रहा था। 

बारिश के चलते आये दिन यहां नाला बढ़ने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि कोई बीमार व्यक्ति फंस जाता है तो उसे निकालने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को भी लामबगड़ नाला में हाईवे बंद होने से एक मरीज को ले जाने की समस्या खड़ी हो गई।

एसडीआरएफ ने पालकी बनाकर मरीज को तुरंत नाला पार करवाया। जिसके बाद परिजनों ने एसडीआरएफ का आभार जताया। मानसून सीजन के चलते इन दिनों पहाड़ों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY