बद्रीनाथ रास्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ तक बड़े बड़े ग्लेशियर टूटने से रास्ता बन्द, बी आर ओ जुटा मार्ग खोलने में

0
196

चमोली भारी बर्फबारी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर से भारी मात्रा में ग्लेशियर टूट कर आए हैं इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 3 से 4 फीट बर्फ जमी हुई है जिसे साफ करने में बीआरओ की टीम जुट चुकी है जेसीबी मशीन लगा कर बर्फ को साफ किया जा रहा है यही नहीं मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी बर्फबारी के बाद वर्ग की मोटर की चादर चल चुकी है जहां बीआरओ के मजदूर और अधिकारी मौके पर पहुंचकर बर्फ को साफ करने में जुट चुके हैं बद्रीनाथ से लेकर माला पास तक भारी मात्रा में बर्फबारी हुई है बर्फ को साफ करना पीआरओ के लिए बड़ी चुनौती हो जाता है इसलिए जैसे जैसे बर्फ गिर रही है यार ओके मजदूर और अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सड़क से बर्फ को हटाने में जुट जाते हैं माइनस 10 से लेकर 15 तक जब तापमान नीचे लुढ़क जाता है तब भी बीआरओ के मजदूर और ऑपरेटर मशीनों में बैठकर पर्व को साफ करने में जुट जाते हैं

LEAVE A REPLY