बर्फबारी के बीच जिला प्रसाशन चमोली के साथ ’’सासा’’का तीन सदस्यीय दल एवलाॅच के अध्ययन के लिए बदरीनाथ पंहुचा। तीन दिनों तक करेगे अध्ययन।

0
194

उत्तराखंड सरकार व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप् श्री बदरीनाथ धाम को मास्टरप्लान के तहत विकसित करने की कवायद तेजी से आगे बढ रही हैं। प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत योजना को धरातल पर उतारने से पूर्व एवलाॅच के अध्ययन के लिए भारत सरकार की ओर से स्नो एंड एवलाॅच स्टेडी स्टेबलिशमेंन्ट-’’सासा’’का तीन सदस्यीय दल प्रसाशन के साथ बदरीनाथ पंहच चुका है।

LEAVE A REPLY