बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माणाधीन सात होटल किए सीज, अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण

0
158

जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना धाम में निर्माणाधीन सात होटलों को तहसील प्रशासन ने सीज कर दिया। बदरीनाथ महायोजना मास्टर प्लान के कार्यों के बीच धाम में अवैध रूप से कई होटलों का निर्माण भी चल रहा है।

मुख्य बाजार में लूप रोड के समीप कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण कर अस्थायी दुकानों का संचालन भी शुरू कर दिया गया था जिसे नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से ध्वस्त कर दिया गया था। गत वर्ष बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्मित हो रहे 24 होटलों के निर्माण को भी प्रशासन ने सीज कर दिया था।

अब प्रशासन ने प्राधिकरण की अनुमति बिना काम कर रहे सात होटलों को चिह्नित कर उन्हें सीज कर दिया है। एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि धाम में बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है। प्रशासन की टीम धाम में निर्माण कार्यों की लगातार निगरानी कर रही है।

LEAVE A REPLY