भगवान विष्णु के सर्वश्रेष्ठ धाम बद्रीनाथ में बर्फ की 2 फीट मोटी चादर बिछ चुकी है सोमवार रात से बद्रीनाथ धाम में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है यहां कुदरत इतना मेहरबान है कि मंदिर दुकान मकान हर तरफ 2 फीट तक बर्फ की अभी तक मोटी चादर बिछ चुकी है वही अभी भी लगातार बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी जारी है हालांकि बर्फबारी के चलते यहां सर्दी का सितम सातवें आसमान पर पहुंच गया है लेकिन बर्फबारी के बाद भगवान बद्री विशाल का सफेद श्रृंगार अपने आप में अद्भुत अलौकिक दिखाई दे रहा है हालांकि बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी नई बात नहीं है लेकिन बर्फबारी के साथ जो दृश्य यहां का दिखता है वह अपने आप में सर्वश्रेष्ठ होता है क्योंकि कपाट बंद होने के साथ ही यहां भगवान विष्णु बद्रीनाथ जी की पूजा मनुष्य के हाथ से देव ऋषि नारद के पास चले जाती है और इस समय यहां देवता का पूजा करते हैं वही जब जब यहां बर्फबारी से भगवान बद्री विशाल का मंदिर सजता है तो मानो ऐसा लगता है कि बद्रीनाथ धाम में देवताओं का कोई विशेष पर्व चल रहा हो, आज भी लगातार तीन दिनों से बदरीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के बाद भगवान बदरी विशाल के द्वार पर इसी तरह दिखाई दे रहा है,