जिले के दशोली विकास खंड के फरस्वाण फाट क्षेत्र के गांवों में भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। 23 जनवरी 1 फरवरी तक भालू ने कई गोसालाओं को तोड़ कई मवेशियों को मार मौत के घात उतार दिया जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है, भालू के आतंक को देखते हुए वन बिभाग ने भी अब डिजिटल तरिका अपना दिया है, जगह जगह इलेक्टिक साइरन और पिंजरे लगाकर भालू को पकड़ने की कवायत सुरु कर दी है, यह पहला डिजिटल तरीका है जब वन बिभाग भालू को पकड़ने के लिए डिजिटल तरीके से इलेक्टिक साइरन और पिंजरे का इस्तेमाल कर रहा है।