मुख्यमंत्री चमोली दौरे पर, किया 56 करोड़ 93 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास

0
128

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने घाट क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 350.98 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं इससे पहले ईको टास्क फोर्स ने सीएम को मां नंदा का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने की घोषणा
सीएम ने चर्चित नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क का भी शिलान्यास किया। यह 220.06 लाख की योजना है। इस सड़क के लिए घाट में 100 से अधिक दिनों तक आंदोलन चला था। इस सड़क की मांग को लेकर इसी साल गैरसैंण सत्र के दौरान लोगों पर लाठीचार्ज हुआ था। मुख्यमंत्री ने सड़क के लिए हुए आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की बात कही। सीएम ने घाट में जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शनिवार को घाट में 56 करोड़ 93 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसने लोनिवि, सिंचाई और पर्यटन से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।

सीएम ने कहा डबल इंजन की सरकार हर दिन 50 से अधिक फैसले ले रही है। तंज कसते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। कहा कि कांग्रेस का देहरादून कार्यालय कुरुक्षेत्र बना हुआ है। कहा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सभी सीमावर्ती इलाकों की सड़कों को आपस मे जोड़ा जाएगा। सभी विभागों को 10 साल का रोडमैप तैयार करने को कहा गया है। कहा कि ऋषिकेश एम्स को सेटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

भाजपा की विजय संकल्प रैली
यहां से वह मुख्य बाजार नंदानगर पहुंचे और यहां वह भाजपा की विजय संकल्प रैली में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद वह टिहरी के लिए रवाना हो जाएंगे। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है।

LEAVE A REPLY