राज्यपाल गुरमीत सिंह आज सुबह निर्धारित कार्यक्रम के तहत बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ हेलीपैड पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। हैलीपेड पर पुलिस के जवानों ने महामहिम को सलामी दी।
राज्यपाल दो दिन के दौरे पर चमोली गए हैं। भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। पांच अक्तूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के लिए होंगे रवाना।
सोमवार को किए थे बाबा केदार के दर्शन
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सोमवार को केदारनाथ में बाबा के दर्शन कर उत्तराखंडवासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना की। सुबह सवा सात बजे केदारनाथ पहुंचे। इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला व अन्य लोगों ने उन्हें केदारनाथ में यात्रा और अन्य व्यवस्थाओं से अवगत करया। राज्यपाल आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पहुंचे और दर्शन किए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह, डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हाईकोर्ट के जज ने किए बदरीनाथ के दर्शन
नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शरत चंद्र शर्मा ने भी सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन किए थे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि हाईकोर्ट के जज के साथ सीजेएम सचिन कुमार भी बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ के दर्शन कर विभिन्न पूजाओं में प्रतिभाग कर पूजा-अर्चना की।