राहत शिविर से ही चल रही शादी की तैयारी, पीड़ित रघुवीर सिंह ने बताई आपबीती-चौतरफा संकट से हैं घिरे

0
54

 

सिंहधार वार्ड के रघुवीर सिंह कुंवर के मकान में दरारें आने से उनका परिवार इन दिनों राहत शिविरों में रह रहा है। आगामी 26 जनवरी को रघुवीर के बेटे की शादी होनी है लेकिन भू-धंसाव के कारण अब उनको शादी सलूड़-डुंग्रा गांव से करनी पड़ रही है।

वह राहत शिविर में रहकर ही शादी की तैयारियां कर रहे हैं और परिजनों व स्थानीय लोगों को शादी के कार्ड बांट रहे हैं। वह कहते हैं कि ये आपदा तो है ही लेकिन बेटे की शादी भी जरूरी है। मूल रूप से सलूड़ डुंग्रा निवासी रघुवीर सिंह कुंवर सिंहधार वार्ड में रहते हैं। उनके बड़े बेटे रोहित की शादी आगामी 26 जनवरी को छिनका गांव में तय हुई है।

इन दिनों रघुवीर का परिवार शादी के कार्ड छपवाने और शादी के लिए जरूरी सामान की खरीदारी में लगा था लेकिन भू-धंसाव ने रघुवीर के परिवार को चौतरफा संकट में डाल दिया है। रघुवीर की जोशीमठ नगर में एक चाय की दुकान है।

इसी दुकान से रघुवीर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनका मकान माउंट व्यू होटल के पीछे है। यहां प्रशासन ने सभी घरों को खाली करवा दिया है जिसके बाद रघुवीर के परिवार को गुरुद्वारा में बनाए गए राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। शिविर से ही वे बेटे की शादी के कार्ड परिचितों को बांट रहे हैं। रघुवीर सिंह और पत्नी प्रेमा देवी का कहना है कि बेटे की शादी की सभी तैयारी कर ली थी।  मकान का रंग-रोगन भी कर दिया गया था लेकिन अब भू-धंसाव से अब मकान रहने लायक नहीं बचा है। इस कारण अब बेटे की शादी 20 किमी दूर सलूड़-डुंग्रा गांव से करनी पड़ रही है। शादी का सभी सामान गांव में भिजवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY