जोशीमठ। तपोवन दैवीय आपदा का आज पांचवा दिन है। वर्तमान में एसडीआरएफ की आठ टीमों सहित अनेक राहत बचाव बल अभियान में शामिल हैं। रैणी गांव से श्रीनगर तक खोजबीन जारी है। ड्रोन ओर मोटरबोट से भी खोज की जा रही है। डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर है। अलकनंदा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है।
रैणी गांव आपदा के मृतकों के नाम
अभी तक आपदा में 170 लोग लापता हैं। 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। नीचे सूची में पढ़ें मृतकों के नाम..
सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका
चमोली में तपोवन सुरंग के अंदर बचाव अभियान जारी है। आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार के मुताबिक ऐसी संभावना है कि सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनटीपीसी की टीम वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही है।
Uttarakhand: Rescue operation underway inside Tapovan tunnel in Chamoli.
"There is a possibility that some more people could be stuck inside the tunnel, NTPC team using vertical drilling to find their whereabouts," says Aparna Kumar, ITBP DIG pic.twitter.com/mcOHgIGvBY
— ANI (@ANI) February 11, 2021
झूला पुल निर्माण कर रहे आईटीबीपी के जवान
आपदा के कारण चमोली जिले में कटे हुए गांवों में आईटीबीपी के जवान झूला पुल का निर्माण कर रहे हैं। इस पुल से प्रभावित गांवों में राशन वितरण किया जाएगा।
Uttarakhand: ITBP troops help in constructing Jhula bridge across disconnected villages in Chamoli. This will be used to transport ration from one side of the bridge to another side. pic.twitter.com/SlQrgy3We3
— ANI (@ANI) February 11, 2021