रैणी गांव से श्रीनगर तक खोजबीन में लगी एसडीआरएफ की आठ टीमें, सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका  

0
237

जोशीमठ। तपोवन दैवीय आपदा का आज पांचवा दिन है। वर्तमान में एसडीआरएफ की आठ टीमों सहित अनेक राहत बचाव बल अभियान में शामिल हैं। रैणी गांव से श्रीनगर तक खोजबीन जारी है। ड्रोन ओर मोटरबोट से भी खोज की जा रही है। डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर है। अलकनंदा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है।

Uttarakhand Chamoli News Uttarakhand Glacier Burst live Updates: today fifth day rescue work continues

रैणी गांव आपदा के मृतकों के नाम
अभी तक आपदा में 170 लोग लापता हैं। 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। नीचे सूची में पढ़ें मृतकों के नाम..

सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका
चमोली में तपोवन सुरंग के अंदर बचाव अभियान जारी है। आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार के मुताबिक ऐसी संभावना है कि सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनटीपीसी की टीम वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही है।

झूला पुल निर्माण कर रहे आईटीबीपी के जवान
आपदा के कारण चमोली जिले में कटे हुए गांवों में आईटीबीपी के जवान झूला पुल का निर्माण कर रहे हैं। इस पुल से प्रभावित गांवों में राशन वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY