चमोली के वाण में लाटू देवता मंदिर के कपाट आज भक्तों के लिए खुल गए हैं। इस दौरान सीएम धामी भी पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि लाटू धाम वाण का विकास किया जाएगा। साथ ही आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों को राजजात यात्रा से संबधित कार्यों को शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं, सीएम ने थराली विधानसभा के कुलसारी में बनने वाले उपजिला अस्पताल को भी जल्द बनाने की बात कही।
मौसम खराब होने के चलते सीएम नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के लिए अधिकारियों की अलग से बैठक नहीं ले पाए। लेकिन मंच से निर्देशित करते हुए कहा कि वो खुद नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारी और कार्यों की समीक्षा करेंगे।