विधानसभा सत्र के पांचवें दिन आज गन्ना लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

0
191

चमोली। गैरसैंण उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान पांचवें दिन आज गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह, करण मेहरा, काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, आदेश चैहान समेत अन्य विधायकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है।

सत्र के चैथे दिन चार विधेयक पारित

वहीं विधानसभा सत्र के चैथे दिन गुरुवार को सदन में चार विधेयक पारित किए गए है। जिसमें उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम) संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम संशोधन विधेयक, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम) संशोधन विधेयक, उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक पारित किए गए। 

पहली बार रविवार को भी चलेगा विधानसभा सत्र

पहली बार विधानसभा सत्र रविवार को अवकाश के दिन भी चलेगा। कार्य मंत्रणा समिति ने रविवार को सत्र चलाने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सदन में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिए गए एजेंडे की जानकारी सदन को दी।

इससे पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में चार मार्च तक ही एजेंडा तय हुआ था। समिति ने तय किया कि रविवार को भी सत्र चलाया जाएगा। यह पहला मौका है जब रविवार को अवकाश के दिन भी विधानसभा सत्र चलेगा।

LEAVE A REPLY