सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गए मुंबई के पर्यटक की मौत, बदरीनाथ पहुंचाया शव

0
176

उत्तराखंड में सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गए पर्यटक दल के एक मुंबई निवासी सदस्य की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक के शव और अन्य पर्यटकों को बदरीनाथ धाम पहुंचाया। बदरीनाथ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों का 10 सदस्यीय दल सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गया था। सोमवार रात को लक्ष्मी वन में विश्राम के दौरान डेविड जयपॉल (60) निवासी सेक्टर 19 नेरूल ईस्ट मुंबई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रात को ही उसने दम तोड़ दिया।

ट्रेकिंग दल के सदस्यों में से कुछ लोग बदरीनाथ थाने पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लक्ष्मी वन पहुंची और शव को बदरीनाथ लेकर आई। एसडीआरएफ के सीनियर इंस्पेक्टर कुलदीप पांडे ने बताया कि सूचना पर तुरंत टीम ने वहां पहुंचकर शव और अन्य पर्यटकों को बदरीनाथ पहुंचाया।

हेमकुंड के रास्ते में फंसे यात्रियों को सकुशल पहुंचाया घांघरिया
हेमकुंड साहिब और घांघरिया के बीच रास्ते में फंसे यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ ने सकुशल घांघरिया पहुंचा दिया। पुलिस के पहुंचने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को घांघरिया पुलिस चौकी को सूचना मिली कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर करीब 25 यात्री फंस गए हैं।

अंधेरा होने के चलते और उनके पास लाइट की व्यवस्था नहीं होने से वह नीचे नहीं आ पा रहे हैं। जंगल होने से वन्य जीवों का भी खतरा बना हुआ है। सूचना पाते ही घांघरिया पुलिस चौकी से कांस्टेबल रोबिन सिंह के साथ एसडीआरएफ टीम यात्रियों को लाने के लिए निकल पड़ी। घांघरिया से करीब तीन किमी ऊपर टीम को सभी यात्री मिल गए, जिन्हें घांघरिया पहुंचा दिया गया।

LEAVE A REPLY