हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारू, घांघरिया से 600 यात्री हुए रवाना

0
109

गोपेश्वर (चमोली)। मौसम के अलर्ट के चलते आज गुरुवार को रोकी गई हेमकुंड साहिब की यात्रा साफ मौसम के चलते सुचारू कर दी गई है। तड़के मौसम का अवलोकन कर गोविंदघाट घाट, घांघरिया से हेमकुंड साहिब के लिए यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, फूलों की घाटी ट्रैक को जांचने के लिए घांघरिया से वन कर्मी की टीम घाटी तक गई है। अगर मार्ग ठीक रहा तो पर्यटक भेजें जाएंगे।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी थी। जिला प्रशासन ने अलर्ट को देखते हुए यात्रा रोकने का निर्णय लेते हुए मौसम का अवलोकन के बाद ही यात्रा सुचारू करने की बात कही थी।

आज तड़के से मौसम साफ है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने सुबह यात्रियों की हेमकुंड रूट पर आवाजाही की इजाजत दी है।

हेमकुंड साहिब धाम के लिए गोविंदघाट से 700 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं, जबकि घांघरिया से 600 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं।

गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब मार्ग सुचारू है। तथा यात्रियों की आवाजाही हो रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग की स्थिति सुचारू है। यात्रियों की मदद के लिए एसडीआरएफ व पुलिस तैनात हैं।

LEAVE A REPLY