चमोली। संवाददाता। चमोली के जोशीमठ स्थित पर्यटक स्थल औली अपने ख़ूबसूरत स्कीइंग स्लोप के लिए विश्वविख्यात है।् मगर इन दिनों ये भारत से लेकर साउथ अफ्रीका तक चर्चाओं में रहने वाले सहारनपुर मूल के गुप्ता बंधुओं के बेटों की कथित दो सौ करोड़ के शादी समारोह को लेकर चर्चा में है।् इस शादी का खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया है। इसे उत्तराखंड के एक लग्ज़री वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित होने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।् लेकिन इधर विवाह समारोह की तैयारियां चल रही हैं उधर जिस जगह पर समारोह के लिए टेंट कॉलोनी तैयार की जा रही है। उसके मालिकाना हक़ को लेकर विवाद हो गया शुरू हो चला है।
टेंट लगने शुरु
औली में होने वाली राज्य की अब तक की सबसे महंगी शादी को लेकर भले ही तारीखए समय तय हो गया हैए निमंत्रण पत्र बंट गए हैं लेकिन फेरे कहां लिए जाएंगे अभी तक इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ़ नहीं हैण् जिस स्थान पर शादी को लेकर आलीशान पंडाल लगाया जाना है वहां परमिशन मिले बिना ही अत्याधुनिक टेंट लगने शुरु हो गए हैं।