हेमकुंड साहिब के कपाट 10 और रुद्रनाथ धाम के 18 अक्टूबर को होंगे बंद

0
114

जोशीमठ। पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। इसके बाद छह माह भगवान रुद्रनाथ की पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में होगी।

रुद्रनाथ के मुख्य पुजारी मयंक तिवारी ने बताया कि रविवार को अष्टमी पर गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पढ़कर भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की गई। उधर, हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को बंद हो जाएंगे। इन दिनों हेमकुंड में रोजाना लगभग पांच सौ तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार हेमकुंड साहिब में इस साल अभी तक करीब ढाई लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY