मौसम ने बदली करबट; केदारनाथ-बदरीनाथ समेत हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी; अगले 24 घंटे में फिर वर्फबारी के आसार

0
188

केदारनाथ में दोपहर बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदला। सुबह खिली धूप गायब हो गई और आसमान में बादल छा गए। बूंदाबांदी से हुई शुरुआत कुछ देर बाद बर्फबारी में तब्दील हो गई।

देहरादून (संवाददाता) : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम करवट बदलने लगा है। शनिवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाड़ि‍यों पर बर्फबारी हुई। इसके अलावा कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बारिश और पहाड़ों पर हिमपात से मौसम सर्द हो गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पिथौरागढ़ और चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी के आसार हैं।

केदारनाथ में दोपहर बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदला। सुबह खिली धूप गायब हो गई और आसमान में बादल छा गए। बूंदाबांदी से हुई शुरुआत कुछ देर बाद बर्फबारी में तब्दील हो गई। इससे पुनर्निर्माण कार्यों में व्यवधान पड़ा। दोपहर बाद काम रोकने पड़े।

उधर, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी और सर्द हवा ने कंपकंपी छुड़ाए रखी। गौरतलब है कि केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद हो चुके हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर तक खुले रहेंगे।

LEAVE A REPLY