बदरीनाथ में भी हल्की बर्फ बारी; 19 नवम्बर को होंगे कपाट बंद; बदरीनाथ जाना है तो गरम कपडे जरुर ले जायें

0
120

बदरीनाथ में भी हल्की बर्फ बारी हुई है. इससे यहाँ ठंड बढ़ गई है. बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को बंद होंगे. बदरीनाथ जाना है तो गरम कपडे जरुर साथ ले जायें 

चमोली (संवाददाता) : बीते शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद रविवार को भी  बदरीनाथ की पहाड़ियों और केदारनाथ में हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा, जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा।

बदरीनाथ में भी हल्की बर्फ बारी हुई है. इससे यहाँ ठंड बढ़ गई है.  बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को बंद होंगे. बदरीनाथ जाना है तो गरम कपडे जरुर साथ ले जायें

बीते दो दिन में हो रही बर्फबारी से केदारनाथ में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जबकि अधिकतम छह डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं 27 अक्टूबर को यह क्रमश: आठ और 14 डिग्री था। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी दोपहर बाद पुनर्निर्माण कार्य रोकने पड़े।

बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। इससे निचले इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी मौसम कुछ ऐसा ही बना हुआ है। शनिवार रात और रविवार सुबह पहाडिय़ों पर हुई बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY