सात फरवरी को तपोवन और रैणी गाँव मे भीषण आपदा आयी थी।आज उत्तराखंड रिपोर्ट की टीम ने आपदा मे तबाह हुये तपोवन डैम की दूसरी तरह ट्राली से जाकर देखा कि किस तरह से तबाही हुयी।डैम का छतिग्रस्त हिस्सा जहां कई मजदूर दब कर मर गये औऱ उनका पता नही चला देखें तस्वीरे।
गाँव वाले से जब बात की गयी तो गाँव के लोगों ने बताया कि किस तरह से उस दिन तबाही आयी और उनके लोगों को उनसे छीन लिया।हालांकि सरकार ने हेलीकप्टर के माध्यम से सभी चीजें लोगों तक पहुँचाया है फिर भी अभी भी लोग डर के साये में जी रहे हैं।उत्तराखंड रिपोर्ट की टीम का भी गाँव के लोगों ने धन्यवाद दिया क्योंकि अभी तक कोई भी वहां नही पहुँचा था।
एक विश्वास पर जीत का उदाहरण भी देखने को मिला जहां पावर प्लांट की इतनी मजबूत दीवार को पानी तोड़ कर ले गया वही पावर प्लांट के बगल में ही एक मंदिर है जिसके ऊपर से पानी गुजर गया पर मंदिर को कोई नुकसान नही पहुँचा गाँव वाले मंदिर और अपने गाँव के सुरक्षित होने के पीछे इस मंदिर का ही होना बता रहे हैं।