चम्पावत। पूरे देश में सबकुछ बंद किए जाने के बाद अब शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ऑलवेदर रोड का कार्य भी बंद करा दिया है। शासन ने ऑल वेदर रोड में लगे श्रमिकों को घरों में रहने की हिदायत दी और कार्यदायी कंपनियों को श्रमिकों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद करा दिया और लोगों को घरों में कैद कर दिया। जिससे वायरस के संक्रमण को बनी चैन को ब्रेक करा जा सके। हालांकि अभी तक टनकपुर-पिथौरागढ़ के बीच बन रही ऑलवेदर रोड के कार्य इससे अलग-अलग रखा गया था। कार्य का निर्माण कार्यदायी कंपनियों द्वारा किया जा रहा था लेकिन संक्रमण के तेजी से फैलते प्रकोप को देखते हुए शासन ने अब ऑलवेदर रोड का कार्य भी बंद करा दिया है।
बुधवार को डीएम एसएन पांडे व एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर चल्थी चैकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने कार्यदायी कंपनी आरजीबी व शिवालया को कार्य अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया। एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि कार्यदायी कंपनियां केवल आकस्मिक स्थिति में ही कार्य करेंगी। कार्यदायी कंपनियां श्रमिकों को राशन उपलब्ध कराएंगी। जिससे वह अपना जीवन सही से व्यतीत कर सकें।
कंपनियों ने श्रमिकों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न
ऑलवेदर रोड में लगी आरजीबी व शिवालया कंपनी ने श्रमिकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। आरजीबी कंपनी ने बुधवार को बस्तिया सूखीढांग, चल्थी, बेलखेत में राशन आटा चावल तेल मसाले वितरण किया गया। कंपनी प्रतिनिधि कौशल चैहान ने कहा कि हम और हमारी टीम लगातार मजदूरों व महिला लेबरों के संपर्क में है। सभी की हर सम्भव मदद एवं सहायता की जायेगी।